सलमान खान हिट ऐंड रन केस में हुआ बड़ा खुलासा!

salman hit and run(फाइल फोटो)
मुंबई (28 जनवरी): सलमान खान ‘हिट ऐंड रन’ केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस केस से जुड़े सरकारी पक्ष का कहना है कि 2002 में सलमान खान के पास ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं था।
एक अंग्रेज अखबार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस के पास इस बात के पक्के सुबूत हैं कि सलमान खान ने 2006 में लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था।
अब बताया जा रहै कि पुलिस चाहती है कि आरटीओ अधिकारी को कोर्ट में गवाही के लिए बुलाया जाए।
सरकारी पक्ष ने मुंबई के निचले कोर्ट में 3 नए गवाहों को लाने की भी मांग की है। कोर्ट ने सरकारी वकील प्रदीप घरात की इस अर्जी पर 31 जनवरी को विचार करने का फैसला किया है।
इससे पहले सलमान खान के वकील ने साढ़े 4 घंटे की जिरह के दौरान जेजे अस्पताल के डॉक्टर से पूछताछ कर ये साबित करने की कोशिश की कि उस वक्त खून निकालने की सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था।
आपको बता दें कि पुलिस के रिकॉर्ड में घटना के बाद सलमान की डॉक्टरी जांच 2:25 बजे हुई थी, जबकि डॉक्टर ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने तीन बजे सलमान का खून निकाला था।
अब कोर्ट ने सभी गवाहों के बयान 18 फरवरी तक पूरे कर लेने की बात कही है।

Comments

Popular Posts